May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 अक्टुबर 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में गत कई दिनों से चल रहा पुलिस-व्यापारी विवाद का पटाक्षेप बुधवार को हो गया। श्रीडूंगरगढ़ व्यापार मंडल के तत्वाधान में बुधवार को कस्बे के बाजार में हुई थानाधिकारी के साथ समझौता वार्ता में सभी विवादों का निस्तारण हुआ। समझौते में थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने व्यापारियों के मान सम्मान को किसी भी प्रकार से ठेस नहीं पहुंचाने की बात कही एवं व्यापारियों ने भी थानाधिकारी से कस्बे की यातायात व्यवस्था सुधारने में सहयोग देने का संकल्प लिया। इस दौरान व्यापार मंडल की और से श्यामसुंदर पारीक, कन्हैयालाल सोमाणी, जगदीश स्वामी, बद्रीप्रसाद राठी, ललित झालरिया, चांदरतन सोमाणी, आनंद लखोटिया, लक्ष्मीनारायण तावणियां, सुशील डागा, नारायण पेडिवाल आदि शामिल हुए। सभी व्यापारियों के समक्ष थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने तनाव के माहौल में हुए मतभेद के लिए खेद जताया एवं भविष्य में व्यापारियों का सहयोग करने की बात कही। व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुदंर पारीक ने कस्बे में लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने एवं पूर्व में हुई चोरियों में चोरों की तलाश कर बरामदगी करने की मांग की। विदित रहे कि गत 25 सितम्बर को श्रीडूंगरगढ़ बाजार में पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था सुधारने के नाम पर बाजार में कार्यवाही की गई थी एवं बड़ी संख्या में दुकानों में माल लोढ़-अनलोढ कर रहे वाहनों को थाने ले जाया गया। इस संबध में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने थानाधिकारी से वार्ता की थी तो माहौल गर्मा गया एवं व्यापारी-पुलिस आमने सामने हो गए। इसके बाद व्यापार मंडल द्वारा उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत की गई एवं जिला पुलिस अधिक्षक के हस्तक्षेप के बाद दो बार पुलिस उपअधिक्षक दिनेश कुमार की उपस्थिती में समझौता वार्ता भी हुई। दोनो बार समझौता वार्ता विफल होने के बाद व्यापारियों ने बुधवार को अंतिम वार्ता करने एवं वार्ता सफल नहीं होने पर व्यापारियों की आम बैठक कर बाजार बंद जैसे कठोर निर्णय लेने की चेतावनी दी थी। इसके बाद में आखिर में बुधवार को प्रकरण सोहौदपूर्ण माहौल में समाप्त हुआ।
यूं सुधरेगा शहर का यातायात।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में यातायात बाधित करने में सर्वाधिक बड़ी समस्या बाजार में बने कटलों द्वारा कटलों की अंडरग्राऊंड में बनी पार्किंगों को बंद कर उनका नियमविरूद्ध व्यवसायिक उपयोग लेने के कारण हो रही है। इन कटलों में पार्किंग नहीं खोलने के कारण इनमें आने वाले दुकानदारों, खरीददारों के वाहन बाहर सड़कों पर ही खडे होते है एवं घंटों तक यातायात बाधित करते है। इसके अलावा बाजार में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों द्वारा अपने निजी वाहन बाजार के बीच में खडे कर चले जाने के कारण यातायात व्यवस्था बेपटरी हो जाती है। ये निजी वाहन बाजार में घूमचक्कर रोड़, घासमंडी रोड़ पर तो डिवाईडर वाले स्थानों पर सडक के बीचों बीच खडे हो जाते है एवं गौरव पथ पर मनमर्जी की पार्किंग बना लेते है। कस्बे के प्रबुद्ध व्यापारियों ने इन दोनो समस्याओं के बारे में थानाधिकारी को अवगत करवाया। इस पर थानाधिकारी ने कस्बे के बाजार में यातायात व्यवस्था के लिए दो जवानों की स्थाई नियुक्ति करने का आश्वासन दिया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बुधवार को हुई समझौता वार्ता में यातायात व्यवस्था सुचारू करने पर चर्चा करते कस्बे के व्यापारी ओर थानाधिकारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ता के दौरान व्यापारियों से यातायात व्यवस्था सुधारने में सहयोग देने की अपील करते थानाधिकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!