कल हाेगा 18+ का टीकाकरण, जानें कहां, कितना।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के युवाओं के लिए कई दिनाें के इंतजार के बाद शनिवार काे पुन: काेराेना से बचाव का टीका लगवाने का माैका मिलेगा। शनिवार काे क्षेत्र में युवाओं के लिए काेवैक्सीन की डाेज आएगी एवं श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी में 250, श्रीडूंगरगढ़ कालूबास यूपीएचसी में 250 एवं माेमासर सीएचसी में 140 युवाओं का पंजीयन किया जाएगा। इसके लिए स्लाट बुकिंग रात्रि नाै बजे हाेगी। विदित रहे कि राज्य सरकार द्वारा अब टीकाकरण के लिए अपने अपने नगरीय निकाय क्षेत्राें एवं पंचायत समिति क्षेत्र से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाया है एवं ऐसे में अगर बीकानेर से लाेग टीकाकरण करवाने श्रीडूंगरगढ़ पहुंचते है ताे उन पर कार्रवाई की जा सकती है।