October 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 सितंबर 2024।  श्रीडूंगरगढ़ मंडी में बुधवार को इस साल का नया मोठ पहुंचा और पहुंचते ही मोठ ढेरी हाथोहाथ बिक गई। ये मोठ 5752/- के भाव बिका और व्यापारी अब इस सीजन में अच्छी बरसात के कारण मोठ की अच्छी आमद की उम्मीद जताते हुए प्रसन्नता जताई है। वहीं मंडी में आज मोठ के भावों में भी उछाल आया है तथा मैथी के भाव भी बढ़े है। देखें सभी जिंसो के आज के भाव:-

ग्वार 5100/- 5100/-
ग्वार पुराना – 4600/- 4950/-
मोठ – 5500/- 5800/-
चना- 6600/- 7400/-
रूसी चना – 6800/- 7600/-
मैथी नई- 4500/-5720/-
नई गेहूं -2561/- 3001/-
बाजरी – 2600/- 2650/-
बाजरी देसी- 3000/- 3300
तारामीरा नया-4600/-4900/-
सरसो नई- 5300/-6100/-
ईसबगोल नया- 11500/- 13000/-
जीरा नया- 20000/- 24300/-
मूंग नया- 6000/-7500/-
मूंगफली खला नया – आमद नहीं
मूंगफली चुगा – आमद नहीं
तिल- 10000/- 10300/-
मूंगफली दाल – 5000/-5600/-
मूंगफली गोटा – आमद नहीं
मूंगफली कल्याणी – आमद नहीं
मूंगफली बोबरू – 2500/-3000/-
मतीरा बीज- आमद नहीं हुई।
काकरिया बीज- आमद नहीं हुई।
जौ नया- 2200/- 2300/-
खल – 3900/- 4300/- (जानकी ब्रांड)
मूंग चूरी – 40kg@1000/1300
मोठ चूरी- 40kg@975/1050
नया धाना – आमद नहीं है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंडी पहुंचा नया मोठ, आई मोठ में तेजी, देखें सभी जिंसो के आज के भाव।
error: Content is protected !!