श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 नवम्बर 2019। श्रीडूंगरगढ़ सहित पूरे जिले एवं संभाग में हर रोज हो रही दुर्घटनाओं के क्रम में क्षेत्रवासी शनिवार का दिन बिना किसी दुर्घटना की सूचना के कारण शांति से पूरा कर रहे थे। लेकिन शनिवार का दिन ढलने ही जा रहा था कि करीब 7 बजे नेशनल हाईवे पर श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से करीब 6 किलोमीटर बीकानेर की और जमींदारा होटल के पास स्वीफ्ट डिजायर एवं इटियोस लिवा ये दो गाडियां आमने सामने भीड़ गई। दोनो गाडियों की गति अधिक होने से दोनो गाडियां भींडत के बाद पलट गई। यह तो गनीमत रही के गाडियों में सवार लोगों को अधिक चोटें नहीं आई। स्वीफ्ट में चार जने एवं इटियोस में तीन जने सवार थे। घटना में स्वीफ्ट में सवार नोखा निवासी 45 वर्षिया शर्मिला पत्नी मुकेश चांडक को सामान्य चोटें आई है। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने निजी वाहन से श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सभी जनों को घर भेज दिया गया।
एएसआई पप्पूराम ने बताया कि हादसे की भयावहता देखते हुए गंभीर चोटें नहीं आना सवारियों के सौभाग्य की बात रही। सूचना मिलने पर आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस व कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शनिवार शाम दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहन।