





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 नवबंर 2020। आज बीकानेर में कोरोना ने त्योहार के बाद कहर ढाया है और 324 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। इनमें एक पॉजिटिव सेरूणा में 38 वर्षीय पुरूष भी रिपोर्ट हुआ है तथा मंगलवार को गांव दुलचासर में 2 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए। इन संक्रमितों ने बीकानेर जाकर सैंपल दिए थे। श्रीडूंगरगढ़ राजकीय चिकित्सालय में आज कोरोना जांच के लिए 56 सैपंल लिए गए है वहीं कुछ नागरिकों ने जांच नहीं करने के आरोप भी विभाग पर लगाए। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में अभी 69 कोरोना एक्टिव केस है। बता देवें क्षेत्र में आज शिक्षाविद जिलाजीत दुबे कोरोना से जंग हार गए और उनका निधन हो गया। आर्य ने नागरिकों से बढ़ती सर्दी के मौसम में कोरोना के प्रति लापरवाही नहीं बरतने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की बात कही है। आर्य ने कहा कि घर से बाहर निकलते हुए मास्क का प्रयोग करें व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अवश्य करें।