श्रीडूंगरगढ़ में मोबाइल स्वास्थ्य जांच शिविर में आज 79 रोगियों की जांच कर दवाई वितरित की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2920। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा विभाग एहतिहात के तौर पर पूरे उपखंड में जांच शिविरों का आयोजन कर रहा है। मोबाइल स्वास्थ्य जांच के शिविरों में 23 अप्रैल से अब तक दी हजार रोगियों की जांच कर निःशुल्क दवा वितरण की गई है। आज कस्बे में ये मोबाइल स्वास्थ्य जांच शिविर सूर्या पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। शिविर में शुगर बीपी, हीमोग्लोबिन, गर्भवती महिलाओं एवं सामान्य रोगियों सहित 79 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। संस्था प्रधान मूलचंद स्वामी ने कोविड-19 के बारे में आये हुए नागरिकों को जागरूक किया। शिविर में डॉ. गौरव सैनी, जीएनएम भारती गुर्जर, मोहनलाल, भागीरथ सिंह, परमेश्वरी रेगर, मंजू स्वामी ने अपना सहयोग दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जांच शिविर में चिकित्सा विभाग की टीम ने 79 रोगियों की जांच कर दवाई वितरित की।