May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 अक्टूबर 2021। आज क्षेत्र में 4070 टीके कोवैक्सीन व कोविशील्ड दोनों वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगाया जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी व यूपीएचसी में कोविशील्ड के 150/150 तथा कोवैक्सीन के 100/100 टीके लगाए जाएंगे। वहीं कोवैक्सीन के लखासर में 50/50 डोज, नोसरिया में 75/75 डोज तथा गांव समंदसर में पहले टीके के 10 व दूसरे टीके के 90 डोज लगेंगे। इनके अतिरिक्त कोविशील्ड के टीके गांव मोमासर, धनेरू, ऊपनी, बापेऊ, पुनरासर, गुसाईंसर बड़ा में 100/100 डोज लगाए जाएंगे। गांव उदरासर, सुरजनसर, बिग्गा में 50/50 टीके, गांव कितासर, ठुकरियासर में 125/125 डोज, गांव अभयसिंहपुरा, दुलचासर, देराजसर, लिखमीसर उत्तरादा में 75/75 डोज, गांव शेरुणा में 30/90 पहला व दूसरे डोज के टीके लगाए जाएंगे। बता देवें बीकानेर में 5 कोरोना एक्टिव केस है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने कहा कि गांवो के जनप्रीतिनिधि, समाजसेवी व जागरूक युवा प्रयास करें कि गांव का कोई मकान या ढाणी टीकाकरण से वंचित ना रहें और सभी नागरिकों का शत प्रतिशत टीकाकरण हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!