श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 फरवरी 2021। भगवान श्रीराम के जन्मभूमि मंदिर निर्माण में बुधवार को माहेश्वरी भवन आड़सर बास में सुबह 11 बजे समर्पण निधि में सहयोग देने हेतु विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कस्बे के प्रमुख व्यवसायी व समाजसेवी रहें स्वर्गीय चुन्नीलाल सोमाणी परिवार द्वारा समिति को 1 करोड़ 31 लाख 31 हजार, 311 की राशि भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु सौंपी जाएगी। समारोह में नेता, कार्यकर्ता व आरएसएस, विहिप संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र के सभी राम भक्त ओर समिति सदस्य भी आयोजन के साक्षी बनेंगे। समिति अध्यक्ष जगदीश स्वामी व समिति पालक भैराराम डूडी ने बताया कि इस गौरवशाली समर्पण के साथ ही बुधवार को क्षेत्र में इस महाअभियान की पूर्णाहुति होगी। डूडी ने बताया कि 15 फरवरी रात के बाद रसीद नहीं काटी जा रही है व पूर्व में घोषित राशि चेक लिए जा रहें है व संग्रहित राशि को एकत्र किया जा रहा है। बता देवें सोमाणी परिवार कस्बे में गौसेवा व समाजसेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। कई सरकारी ईमारतों का निर्माण कस्बे में व कई धर्मशालाओं के निर्माण में भी इनका उल्लेखनीय योगदान रहा है।