श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 फरवरी 2024। फोटो वीडियो वायरल करने व परिवाजनों को जान से मारने की धमकी देकर एक युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ पीड़िता के पिता ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को जानकारी देते हुए परिवादी ने बताया कि वह खेत काश्त करते हुए ढाणी बनाकर अपने परिवार के साथ रहता है। धीरदेसर चोटियान निवासी आरोपी युवक का उसके घर आना जाना था। बाप बेटा पानी लगाने चले जाते और उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमारी के कारण दवाईयां लेकर सो जाती तो आरोपी युवक ने युवती को धमकाते हुए उसके साथ कई बार गलत काम किया। 29 अगस्त 2023 को रात 12 बजे वह युवती को डरा धमकाकर ढाणी से ले गया। जिसे ग्रामीणों ने देखा तो रोकने को कहा तो वह ट्रेक्टर भगा कर ले गया परंतु गांव में ट्रेक्टर व लड़की को छोड़कर भाग गया। आरोपी ने दुबारा गल्ती नहीं करने की बात कही। उसके बावजूद वह नहीं माना और 10 दिन पहले उसने युवती को फोन देकर बात करने का दबाव बनाया। बेटी ने परेशान होकर अपनी माँ को सारी आपबीती बताई। इसका ओलमा देने पर आरोपी आवेश में आकर युवती को बदनाम करने की धमकियां देने लगा और उठाकर ले जाने की धमकी दी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।