May 1, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 अप्रैल 2024। क्षेत्र में 4 बूथ अतिसंवेदनशील व 16 बूथ संवेदनशील कैटेगरी में रखे गए है। यहां सुरक्षा व्यव्स्था कड़ी होगी व पुलिस के गश्ती दल लगातार गश्त के दौरान इन बूथों पर कड़ी नजर रखेंगे। बता देंवे श्रीडूंगरगढ़ में बूथ संख्या 95 राउमावि भवन, कुचौर अगुणी में बूथ संख्या 129 राउमावि भवन, लिखमीसर उत्तरादा में बूथ संख्या 166 राउमावि भवन और कल्याणसर पुराना में बूथ संख्या 180 राउमावि भवन अतिसंवेदनशील बूथों में रखे गए है। वहीं श्रीडूंगरगढ़ में बूथ संख्या 96 राउप्रावि वाल्मीकि बस्ती, 97 राजकीय कोडामल डागा प्राथमिक विद्यालय भवन और 102 राबाउमावि डागा भवन संवेदनशील में रखे गए है। गांव सांवतसर में बूथ संख्या 122 राउप्रावि भवन उत्तरादा बास, बादनूं में बूथ संख्या 125 महात्मा गांधी रावि भवन, बापेऊ पुरोहितान में बूथ संख्या 173 राप्रावि भवन, कल्याणसर नया में बूथ संख्या 174 राउमावि भवन, बाना में बूथ संख्या 183 राबाउमावि भवन, धीरदेसर चोटियान में बूथ संख्या 194 राबाउमावि भवन, बिग्गा में बूथ संख्या 203 राउमावि भवन, रीड़ी में बूथ संख्या 208 राबाउप्रावि भवन, बूथ संख्या 210 राप्रावि भवन, बाडेला में बूथ संख्या 224 राउमावि भवन, जाखासर पुराना में बूथ संख्या 229 राउप्रावि भवन, सोनियासर में बूथ संख्या 234 राउमावि भवन, बरजांगसर में बूथ संख्या 238 राउमावि भवन के नाम संवेदनशील में शामिल है।

श्रीडूंगरगए़ टाइम्स। क्षेत्रीय निर्वाचन अधिकारी उमा मित्तल ने किया बूथों का निरीक्षण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उमा मित्तल ने बूथों पर व्यवस्थाओं संबंधी निर्देश दिए।
error: Content is protected !!