October 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 सितंबर 2024। अन्नत चतुर्दर्शी पर क्षेत्र में भेंरू जी के प्रति श्रद्धा का ज्वार उमड़ रहा है। क्षेत्र के प्रसिद्ध तोलियासर धाम के विश्वरक्षक भैरव मन्दिर में अलसुबह से दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सैंकड़ो श्रद्धालु अंधेरे अंधेरे ही घरों से पैदल निकल पड़े है। रोशनी होते ही स्टेट हाइवे सड़क पर श्रीडूंगरगढ़ से तोलियासर तक जातरुओं का तांता नजर आ रहा है। इस 9 किलोमीटर के रास्ते में अनेक सेवादारो की टोलियां भी जातरुओं की सेवा में जुट गई है। वहीं कोई अप्रिय घटना होने पर जातरू या नागरिक बिना घबराए, पुलिस, निकटतम सेवा केंद्र या सेवा समिति को सूचना देवें जिससे मदद शीघ्र पहुंच सकें। भारी भीड़ को देखते हुए आज आपणों गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की दोनों क्विक एम्बुलेस व सेवा समिति की क्विक रिस्पांस टीम तोलियासर रोड़ पर ऐक्टिव मोड में रहेगी। समिति अध्यक्ष मनोज डागा ने बताया कि किसी भी आपात स्तिथि में सूचना मिलने पर हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा। इसी प्रकार पुलिस द्वारा भी अतिरिक्त पेट्रोलिंग की जा रही है और मंदिर परिसर में भी 30 सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त करवाए गए है। आज यहां पर दिन भर में अनेकों पैदल यात्री संघ पहुंचेंगे और श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से शाम 7 बजे ज्योत पहुंचेगी और महाआरती, महाप्रसाद के बाद जागरण होगा। वही दूसरी ओर गांव लखासर, बिग्गा के भेंरू मंदिरों में भी मेले लगे है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। सेवादारों द्वारा कांकड़ भैंरूजी मंदिर से तोलियासर तक करीब 1.5 किलोमीटर तक रोशनी एवं सजावट की व्यवस्था की गई है।

 

error: Content is protected !!