





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 अक्टूबर 2020। पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव को लेकर बुधवार को बीकानेर जिले के प्रभारी पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल टीटी की नियुक्ति के साथ ही भाजपा रणनीति तय करने में जुट गई है। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की एक अहम बैठक गुरुवार को भाजपा देहात कार्यालय बीकानेर, किसान भवन के सामने समतानगर में बुलाई गई है। बैठक चुनाव प्रभारी सुरेंद्रपाल टीटी व सहप्रभारी बलवीरसिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष व संगठन के संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी, बीकानेर देहात प्रभारी कांशीराम गोदारा संबोधित लेंगे। भाजपा बीकानेर देहात महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध ने बताया कि बैठक में सांसद, विधायक, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, पूर्व ज़िलाध्यक्ष, पूर्व प्रधान, ज़िला पदाधिकारी, मोर्चों के अध्यक्ष व मण्डल अध्यक्ष की उपस्थिति अपेक्षित है।