श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 दिसंबर 2023। लड़ाई झगड़े में तैश में आकर मारने पीटने पर तीन युवकों को पुलिस ने अलग अलग तीन मामलों में शुक्रवार को गिरफ्तार किया। श्रीडूंगरगढ़ थाने के एसआई बलवीरसिंह ने कार्रवाई करते हुए 28 वर्षीय रामनिवास जाट निवासी गुसाईंसर निमड़िया को गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया। हैड कांस्टेबल आवड़दान ने संगीन अपराध रोकने के लिए कार्रवाई करते हुए 27 वर्षीय भूराराम जाट निवासी कल्याणसर पुराना को गिरफ्तार किया। वहीं सेरूणा थाने के एएसआई चैनदान ने एक परिवाद की जांच में तैश में आकर थाने में ही मारपीट करने को उतारू आरोपी 40 वर्षीय ओमप्रकाश विश्नोई निवासी सांवतसर को गिरफ्तार किया।