श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 मई 2025। गुरूवार रात को तीन चोर क्षेत्र के गांव सोनियासर मिठिया में पिकअप लेकर घुसे और एक बोलेरो चोरी करने का प्रयास किया। शुक्रवार रात तीन चोरों ने गांव मिंग्सरिया में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सोनियासर मिठिया में गुरूवार रात 1.7 मिनिट पर गांव में एक अज्ञात पिकअप कुनपालसर की ओर से आई और वही पिकअप 2.7 मिनिट पर वे पुन: लौटे। किशनलाल सोनी की बोलेरो उनके चाचा के घर के सामने खड़ी थी। चोरों ने बोलेरो चोरी करने का प्रयास किया। गाड़ी के डोर का ताला तोड़ लिया तभी अचानक किशनलाल की नींद खुल गई। उसने छत से ही शोर मचाया और चोर भाग खड़े हुए। सोनी ने टाइम्स को बताया कि पिकअप में तीन नकाबपोश सवार आगे बैठे थे व एक जना डाले में लेटा था जो बिना नकाब के था। वहीं ग्रामीणों ने संभावना जताई की ये वही चोर हो सकते है, जिन्होंने मिंग्सरिया में चोरी की वारदात की होगी। गांव के ग्रुपों में इस संदिग्ध पिकअप का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें इस लिंक पर :- https://www.facebook.com/share/v/1BtRyavsKB/
मिंगसरिया चोरी के मामला दर्ज, परिवार हुआ मायूस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मिंग्सरिया में गुरूवार रात एनएसजी कमांडो दिलीप सिंह के घर चोरों ने सेंधमारी की। दिलीप सिंह के भाई जितेंद्रसिंह पुत्र मोहनसिंह ने पुलिस को परिवाद देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि चोरों ने अलमारी से 1,50,000 रूपए नगदी, सोने की 2 बिन्टी एक जोड़ी सोने के कान के झूमके, एक सोने का मंगलसूत्र, 3 पत्ती का सोने का गले का फुलडा, एक सोने की रखड़ी, 4 जोड़ी सोने की बालियां, 5 जोड़ी सोने के लूंग, एक सोने का कड़ा, एक जोड़ी सोने के कानों के टॉप्स, 4 सोने के गणेश जी की मूर्ति, एक ओम की मूर्ति, एक चांदी का ब्रासलेट, 4 जोड़ी चांदी की पायल, 15 चांदी के सिक्के, एक चांदी का कड़ा, 2 जोड़ी चांदी की बच्चों की पायलें, 7 नग चांदी की बिछिया, 8 नग चांदी की अंगूठियां, एक चांदी की चैन, 2 जोड़ी भारी चांदी की पायल चोरी हुए। वहीं संदूक से एक सोने की टूस्सी, 1 सोने की अंगूठी, 3 सोने के फुलड़े, 4 सोने के लूंग, 2 सोने के गले के फुलड़े, 2 सोने की अंगूठियां, 4 जोड़ी चांदी की पायलें, कड़ला, आंवला, नेवली, 6 चांदी के सिक्के सहित 7 हजार रूपए नगदी, मोहनसिंह के सरकारी दस्तावेज चोरी कर लिए। चोरी से परिवार मायूस हुआ है वहीं गांव भर में लोग चोरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहें है। थानाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा साक्ष्य एकत्र किए जा रहें है और हैड कांस्टेबल भगवानाराम मामले की जांच कर रहें है।