श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जून 2020। बीकानेर में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है । आज आई रिपोर्ट में तीन और नये मामले सामने आएं है। इनमें एक सोनगिरी कुंआ,एक मुक्ता प्रसाद व एक कमला कॉलोनी के शामिल है। इसको मिलाकर अब आंकड़ा 135 हो गया है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]