जनता पेयजल के लिए परेशान, पाइप लाइनों में लीकेज, व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पानी। देखें फ़ोटो।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 26 मई 2020। श्रीडूंगरगढ उपखण्ड क्षेत्र भीषण गर्मी में पीने के पानी की समस्याओं से जुझ रहा है और कस्बे में लीकेज के कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। विभाग कार्य करने की दुहाई तो दे रहा है पर आम जन को राहत नहीं मिल पा रही है। नागरिकों का कहना है कि काम हो कहाँ रहा है? या विभाग पोल में ढोल बजा रहा है। पेयजल आपूर्ति के लिए परेशान कस्बेवासी लगातार शिकायतें विभाग को कर रहे है। विभाग मुख्यालय पर मटकियां फोड़ कर आई महिलाओं को भी राहत अभी तक नहीं मिल सकी है। विधायक द्वारा ली गयी बैठक में भी व्यवस्था को सुचारू करने की बात कही गयी थी परन्तु नतीजे अभी तक ढाक के तीन पात ही है। शहर के अनेक वार्डों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वहीं दूसरी ओर पाइप लाइनों में लीकेज क्रमशः सभी बासों में हो रहे है। घूमचक्कर रोड हो या कालू रोड पर कई जगह पाइप लाइनों में लीकेज है। आज 10 बजे जब पानी की आपूर्ति की गई तो हनुमान क्लब से माताजी मंदिर तके करीब 500 मीटर में ही पानी 5 जगह लीकेज हो रहा है। हजारों लिटर व्यर्थ बह रहे पानी से पानी का प्रेशर भी टूट जाता है और आगे के घरों में पानी नहीं पहुंच पाता या कम पहुंच पाता है। प्रायः सभी बासों व नयी बसी कॉलोनियों में पेयजल आपूर्ति समस्याऐं मुहं बाए खड़ी है। पूरे कस्बे में पानी की किल्लत से जुझ रही जनता भीषण गर्मी में रोष भरे स्वरों में पार्षदों को भी खरी खोटी सुना रही है। गर्मी में पानी की अधिक मांग के अनुरूप आपूर्ति के लिए कोई तैयारी विभाग की नजर नहीं आ रही है।

सोनियासर मिठिया में पेयजल किल्लत
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। गांव के 7 ट्युबवैल में 3 खराब पड़े है और 1 का पानी खारा होने के कारण पीने योग्य नहीं है। ग्रामीण लगातार खराब पड़े ट्युबवैल को ठीक करने और पेयजल आपूर्ति करने की मांग कई बार कर चुके है। ग्रामाणों का कहना है कि सुनवाई कहीं होती नहीं है और कोरोना जब हमारे गांव के करीब तक आ गया है उस पर भी पानी सप्लाई सुचारू नहीं की जा रही है। ग्रामीणो का कहना है कि 700 रूपए का पानी का टेंकर मंगवा कर पीने के लिए पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास माताजी मंदिर के पास बरबाद होता जल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हनुमान क्लब के पास लीकेज से की लीटर पानी व्यर्थ हो जाता है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नागरिक विकास परिषद भवन के पास हो रहा पानी लीकेज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 23 में नाली में जाकर मिल रहा है पेयजल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एनवीपी भवन के नीचे गली में हो रहा पानी लीकेज। 500 मीटर में 5 जगह लीकेज ,कैसे पहुंचे घरों तक पानी।