May 13, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 नवंबर 2022। पशु चिकित्सकों का वेतन व ग्रेड पे विसंगति दूर करने, हार्ड ड्यूटी एलाउंस 5000 रूपए करने, गौ चिकित्सा सेवा भत्ता 10,000 करने, अस्थाई आधार पर कार्यरत पशु चिकित्सकों के स्थायीकरण व न्यूनतम वेतन 56100 रूपए करने, 900 पशुचिकित्सा अधिकारियों की कोर्ट में अटकी भर्ती शीघ्र पूरी करवाने सहित 11 सूत्रीय मांगो को लेकर राज्य भर के वेटरनरी डॉक्टर्स आज शहीद स्मारक जयपुर पहुंचे व यहां धरना देते हुए प्रदर्शन किया। राजस्थान वेटरनरी डॉक्टर्स एसोसिएशन राजस्थान के आह्वान पर आयोजित धरने प्रदर्शन में श्रीडूंगरगढ़ से पशु चिकित्सक डॉ. उत्तम भाटी, डॉ. दीनू खान, डॉ. जफर, डॉ. पूनम पूरी, डॉ. सुभाष घारू, डॉ. कमलेश धवल शामिल हुए। डॉ. भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएशन ने 11 सूत्री मांगपत्र सरकार को सौंपते हुए न्यायोचित मांगो को शीघ्र पूरा करने की मांग की है। उन्होंने बताया पशु धन परिचर, सफाई कर्मचारियों के 75% से अधिक रिक्त पद शीघ्र भरने, पशु चिकित्सा फीस रूल्स 2013 को वर्तमान समय के अनुरूप करने, समस्त ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस कार्यालय पर संपूर्ण सेट अप उपनिदेशक, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्साअधिकारी, मंत्रालयिक कर्मचारी, सरकारी वाहन मय चालक करने, राजस्थान राज्य पशु चिकित्सा परिषद के समस्त पद बहाल करने की मांगे भी शामिल है जिससे विभाग का सुदृढ़ीकरण होगा व विभाग जनहित में कार्य कर सकेगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जयपुर में धरना प्रदर्शन में भाग लिया श्रीडूंगरगढ़ से पशु चिकित्सकों ने, की सरकार से 11 मांगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!