श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जून 2025। क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही है। वहीं पुलिस के हाथ चोरों को पकड़ने व बरामदगी करवाने से खाली है। कई बड़ी चोरियों के पीड़ित परिवार लगातार थाने के चक्कर लगाकर राहत दिलवाने की मांग पुलिस से कर रहें है। रविवार को क्षेत्र के गांव पुदंलसर में भोमियाजी मंदिर में हुई चोरी की वारदात सामने आई। चोरों ने 13 जून की रात करीब 12.30 बजे से 2.30 बजे के बीच दो मोटरसाइकिल सवार चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि मंदिर के दान पात्र का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की नगदी चोरी कर ली है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 14 माह से दानपात्र नहीं खोला गया था जिससे इसमें तीन लाख से अधिक रूपए होने का अनुमान है। ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ने व मंदिर की नगदी बरामद करवाने की मांग की।