श्रीडूंगरगढ टाइम्स 19 दिसम्बर 2019। लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को पंचायती राज चुनाव 2020 के लिए लॉटरी पंचायत समिति में प्रारम्भ हो गयी है। सबसे पहले एस सी के लिए लाटरी निकाली गई है। जनसंख्या गणना 2011 को आधार मान कर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है। इस बार चुनाव में कुल 14 पंचायतें एससी के लिए आरक्षित की गयी है। पंचायत चुनाव में इस बार नई बनी सभी पंचायतें एससी के लिए आरक्षित रहेगी। वे 11 पंचायते है –
1- डेलवां,
2- जेतासर,
3- कुन्तासर,
4- कीतासर बिदावतान,
5- इन्दपालसर गुंसाईसर,
6- कुन्पालसर,
7- मिंगसरिया,
8- सोनियासर शिवदानसिंह,
9- कल्याणसर,
10- लिखमीसर उत्तरादा,
11- टेऊ है। तथा तीन पंचारतें
12- देराजसर,
13- सुड़सर,
14- ठुकरियासर एस सी के लिए आरक्षित रहेगी।
ये तीन पंचायतें 12, 13, 14 कभी एससी के लिए नहीं आई है इसलिए इन्हें इस बार एससी में आरक्षित किया गया है।
लॉटरी के दौरान उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्योल, विधायक गिरधारीलाल महिया, उपप्रधान केशराराम गोदारा, भाजपा नेता रामगोपाल सुथार, कुम्भाराम सिद्ध सहित बड़ी संख्या में वर्तमान सरपंच, पूर्व सरपंच ओर आम ग्रामीण मौजूद हैं।