May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 अक्टूबर 2021। आज पूरे अंचल में शरद पूर्णिमा धूमधाम से मनाई जा रही है। सभी मंदिरों व घरों में आयोजन हो रहें है और मंगलवार को भी अनेक आयोजन किए गए। क्षेत्र के गांव संमदसर में भव्य जागरण का आयोजन हुआ वहीं वार्ड 29 में स्थित संजीवन हरीराम बाबा मंदिर में जागरण का आयोजन किया गया। गांव बाडेला में युवाओं ने आज गौवंश को सवा दो क्विंटल लापसी खिलाई व अनेक नागरिक गौशालाओं में गुड़ आदि करने पहुंचे।

हनुमान धोरा मंदिर में आज सजा बाबा का दरबार, लगेगा 51 किलो खीर का भोग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हनुमान धोरा मंदिर में रात 21 किलो खीर का भोग बालाजी को लगाया गया और कीर्तन के साथ सुदंरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। आज मंदिर में फुलों की भव्य सजावट की गई है और शाम को बाबा को 51 किलों खीर का भोग लगाया जाएगा। पुजारी श्रीभगवान शर्मा ने बताया कि आज शाम बाबा की विशेष पूजा अर्चना के साथ ज्योत का आयोजन किया जाएगा व रात्रि जागरण का में कई कलाकार भजन प्रस्तुतियां देगें।

गांव समंदसर में हुआ भव्य जागरण का आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव समंदसर के बालाजी मंदिर में रात भव्य जागरण का आयोजन किया गया है। यहां श्रीगोपाल म्यूजिकल ग्रुप एंड पार्टी नागौर के संदीप मालिया, दुर्गा रोकणा, अजय, मनीष मारवाड़ी, पूजा, मोना, कॉमेडी कलाकार लब्बू ने भजन, नृत्य, प्रस्तुत किए। समंदसर सहित आस पास के गांवो से ग्रामीणों ने जागरण में भाग लिया व हनुमान बाबा के जयकारे लगाए।

कस्बे के वार्ड 29 में बाबा हरीराम मंदिर में भव्य आयोजन हुआ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंगलवार रात को कीर्तन की धूनों के साथ सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन कस्बे के वार्ड नं.29 में स्थित संजीवन हरीराम बाबा मंदिर में किया गया। एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें श्रद्धालु श्रोता भावविभोर होकर झूमने लगे। मंदिर प्रशासन ने बताया कि मंदिर में 21 मतीरों व खीर का प्रसाद हनुमान बाबा को भोग लगाया गया। देर रात बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया। पंडित कृष्ण शर्मा द्वारा ज्योत की गई और अखण्ड दीप प्रज्ज्वलित की गई। पुजारी श्रवणकुमार शर्मा ने बताया कि मंदिर में प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा व भादवे की पंचमी को भव्य आयोजन किए जाते है। जिसमें आस पास के सैंकड़ों भक्त बाबा के दर्शनार्थ आते है। आयोजन में तिलोकचंद हीरावत, चंद्रप्रकाश सेठिया, विक्रमसिंह कोटड़िया, हनुमान नाई, भगवानाराम नाई, लक्ष्मीनारायण तावनियाँ, पवन हीरावत, शंकर दर्जी आदि कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दी।

गांव बाडेला में गौवंश को खिलाई लापसी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज गांव बाडेला में आपणी श्रीगिरधर गोपाल गौशाला में सवा दो क्विंटल लापसी का भोग गौवंश को लगाया गया। मंगलवार शाम भामाशाह नेताराम गोदारा द्वारा सवा दो क्विंटल लापसी बनवाई गई जिसे जिसे आज सुबह तक ठंडी करने के बाद युवाओं ने गौवंश को खिलाई। गांव के कई युवाओं ने इसमें अपनी सेवाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देर रात मन्दिर प्रांगण में प्रसाद पाया श्रद्धालुओं ने, आज लगेगा 51 किलो खीर का भोग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संमन्दसर में भव्य जागरण में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 29 में खीर व तरबूज का भोग लगा प्रसाद वितरण किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाडेला में सवा दो क्विंटल लापसी का भोग आज गायों को लगाया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंगलवार रात हुआ सुंदरकांड का पाठ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव संमन्दसर में रात आयोजित जागरण में सजाई भव्य झांकियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हनुमान धोरा मंदिर में फूलों से किया बालाजी का श्रृंगार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!