May 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 अक्टूबर 2022। पंच दिवसीय दीपोत्सव आज प्रारंभ हो गया है तथा आज शाम 6 बजे से धनतेरस शुरू होगी तथा कल शाम को 6 बजे तक रहेगी। इस बार आज और कल दोनों दिन धनतेरस मानी जाएगी तथा आज शाम को धन्वतरि पूजा होगी। खरीदारी के लिए आज पूरा दिन शुभ रहेगा। आज त्रिपुष्कर योग बन रहा है व माना जाता है कि इस योग में किए गए कामों का 3 गुना फल मिलता है। 23 को पूरे दिन सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा जिससे खरीदारी, निवेश व नई शुरूआत के लिए पूरे दिन शुभ मुहूर्त रहेगा। कस्बे के बाजार में उत्साह देखा जा रहा है और चारो ओर दुकानदारो द्वारा सजाई गई दुकानों से दीपावली का खुमार चढ़ रहा है। कस्बे में आज धनतेरस पर ज्वेलर्स, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ो की दुकानों पर विशेष व्यवस्था और सजावटें की गई है।

टाइम्स की पहल, अपनी खुशी बांटे अपनो के साथ, बच्चों को जरूर ले जावें साथ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ऑनलाइन शॉपिंग को ना कहने और अपनी दिवाली अपनो के साथ मनाने की पहल करने का आह्वान श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने क्षेत्रवासियों से किया है। शिक्षाविद लक्ष्मीनारायण भादू ने कहा कि किसी जरूरतमंद के घर दीप जलाए, मिठाई, कपड़े उपहार देवें तो अपने बच्चों को जरूर लेके जावें जिससे उनमें देने का, किसी की मदद का संस्कार विकसित हो सकें और वे मानवता से जुड़ सकें। सभी क्षेत्रवासी व प्रवासी नागरिक संवेदना से जुड़ते हुए किसी जरूरतमंद को कुछ देवें तो फोटो हमें भेजे जिससे उसका प्रकाशन हो। ऐसे फोटो से किसी एक को भी भलाई की प्रेरणा मिल सकें तो आपका पुण्य दुगुना हो जाएगा। जुड़े टाइम्स की इस मुहिम से और खरीददारी करें अपने शहर के बाजार में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!