May 20, 2024

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जनवरी 2022। राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन की पाबंदियों से सोमवार से छूट मिलेगी। हालांकि संडे कर्फ्यू से छूट एक दिन पहले ही मिल जाएगी। राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से शनिवार रात संशोधित गाइडलाइन जारी की गई, जिसमें बताया कि देश में 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम करके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसको ध्यान में रखते हुए गृह विभाग ने नगरीय क्षेत्रों में संडे कर्फ्यू समाप्त कर दिया है। पहले संडे कर्फ्यू अगले सप्ताह से खत्म होने वाला था।
गाइडलाइन की अन्य पाबंदियों में सोमवार से छूट मिलेगी। राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को ही कोरोना की नई गाइडलाइन जारी करते हुए पाबंदियों पर कुछ छूट दी थी। यह सोमवार से लागू होगी। सोमवार से बाजार रात 10 बजे तक खुल सकेंगे।

बाजार खोलने का समय दो घंटे बढ़ाया
ग्रामीण इलाकों से संडे कर्फ्यू पहले से हटाया जा चुका है। बाजार खोलने का समय दो घंटे बढ़ा दिया है। अभी तक रात 8 बजे तक बाजार बंद करने का प्रावधान है। इसे बढ़ाकर रात 10 बजे कर दिया है। नई गाइडलाइन 31 जनवरी से लागू होगी।
नई गाइडलाइन के हिसाब से शहरी क्षेत्रों में 1 फरवरी से 10वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। 10 फरवरी से कक्षा 6 से 9 तक के स्कूल खुलेंगे। शादियों में मेहमानों की संख्या की लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 100 मेहमानों को ही बुलाने की अनुमति रहेगी। गृह विभाग ने शुक्रवार रात को जारी गाइडलाइन में कुछ संशोधन करते हुए शनिवार रात को फिर गाइडलाइन जारी की है।

नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा
नाइट कर्फ्यू सहित दूसरी पाबंंदियां फिलहाल जारी रहेंगी। सरकार आगे भी अब कोरोना के हालात देखकर एक-एक करके पाबंदियां हटाएंगी। इसके लिए हर सप्ताह गाइडलाइन जारी की जा सकती है। जनवरी में भी अब तक हर सप्ताह गाइडलाइन जारी की है।
बिना वैक्सीन वालों के लिए पाबंदियां लगाएगी सरकार
सरकार ने 31 जनवरी तक सबके लिए वैक्सीन लगाना अनिवार्य किया है। 1 फरवरी से बिना वैक्सीन लगे लोगों के लिए पाबंदियां लगाने को लेकर अलग से गाइडलाइन जारी की जा सकती है। बिना वैक्सीन वालों को आगे सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित किया जा सकता है। सरकार नई गाइडलाइन पर काम कर रही है, जिसे जल्द जारी किए जाने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!