श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 दिसम्बर 2023। क्षेत्र के गांव जाखासर पुराना में मंगलवार से बायांजी क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। गांव के ताल मैदान में आयोजित खेल में सोमवार शाम तक टीमों को एंट्री दी जाएगी। विजेता टीम को 15 हजार व उपविजेता को 71 सौ रुपए सहित अनेक नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि नवनिर्वाचित विधायक ताराचंद सारस्वत उद्धघाटन करेंगे व अनेक अतिथि उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह में स्वागत कर्ता के रूप में रामेश्वर दास, कालूराम, अमरसिंह फौजी, लिछमण सिंह, तेजमाल सिंह, ओमप्रकाश नाई, आशु सिंह, श्रवण नाई, सुरेश कुमार, मधु सिंह, गोविंद राम, लालाराम, हरिराम, कन्हैयालाल गोदारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी 8302882217 पर सम्पर्क कर सकते है।