March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स2 मई 2022। आखातीज पर कल “हंस राजयोग” नामक विशेष मुहूर्त है जिसमें गहनें, वाहन, लग्जरी आइटम की खरीद को अति शुभ माना जाता है। राजगुरू पंडित देवीलाल उपाध्याय ने बताया कि अक्षय तृतीया को किया गया पुण्य अक्षय होता है और इसी कारण दान करना, सोना चांदी खरीदने की परंपरा रही है व इसे अति शुभ माना जाता है। उन्होंने बताया कि इस दिन सूर्य व चंद्रमा अपनी उच्च राशि में होते है इस कारण जो भी काम किया जाए उसका फल दुगुना तथा कभी खत्म ना होने वाला होता है। राजस्थान कृषि स्टोर के संचालक बजरंग भांमू ने बताया कि आखातीज किसानों के लिए विशेष दिन होने के कारण इस दिन कृषि कार्यों में उपयोगी सामान की भी जमकर खरीद होती है। जे.पी. ज्वैलर्स के संचालक जगदीश धूपड़ ने बताया कि विवाह समारोह का समय होने व आखातीज के दिन हुई खरीद को अक्षय माना जाने तथा हंस राजयोग मुहूर्त होने के कारण ज्वेलरी की बंपर खरीद होगी।श्रीडूंगरगढ़ में कल जमकर सोना चांदी की खरीद की जाएगी। वहीं कस्बे के पायल ज्वैलर्स के संचालक नंदलाल सोनी ने बताया कि आखातीज पर्व के लिए उन्होंने एक से बढ़कर एक सैंकड़ो डिजायन चांदी की पायल के तैयार किए है। सोनी ने बताया कि कल जमकर चांदी खरीद की जाएगी। बता देवें महामाया मिष्टान्न भंडार, गोपालदास स्वामी स्वीट्स तथा छप्पन भोग स्वीट्स में आखातीज व ईद के लिए अनेक मिठाईयां सजाई गई है। मुस्कान इलेक्ट्रॉनिक के संचालक महबूब खान ने बताया कि ईद व आखातीज के साथ बंपर सावे होने के कारण ये सीजन अच्छी चल रही है। खान ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण भी श्रीडूंगरगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में खासी तेजी आई है। फल व सब्जी मंडी में खरीद बंपर होने की उम्मीद है तथा विवाह समारोह में डीजे, कैटरिंग, टेंट आदि व्यवसाय में खासी तेजी है। महिलाओं द्वारा मटकी, इमली, सहित सामानों की जमकर खरीद की गई है। क्षेत्र में सभी वर्गों के लिए आखातीज और ईद शुभ रहने की प्रबल आशा है।

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की समस्त प्रामाणिक विश्वसनीय खबरों के साथ आपके काम की हर खबर से जुड़े पूरी प्रामाणिकता के साथ क्षेत्र के एकमात्र न्यूज ग्रुप श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ और अपडेट रहें क्षेत्र की हर खबर से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!