कृषि मंडी में रहेगा अवकाश, जानें कब से होगी सुचारू खरीद प्रारम्भ.?

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 1 अगस्त 2020। कृषि मंडी श्रीडूंगरगढ में 2 व 3 अगस्त को अवकाश रखा जाएगा व 4 अगस्त से मंडी में पुनः खरीद सुचारू रूप से प्रारम्भ हो सकेगी। व्यापार संघ श्रीडूंगरगढ के अध्यक्ष श्यामसुन्दर पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि मंडी में 2 अगस्त को रविवारीय अवकाश व 3 अगस्त को रक्षाबंधन अवकाश रखा जाएगा और मंडी भी पूर्णतया बंद रहेगी। क्षेत्र के किसान अपनी कृषि उपज मंगलवार, 4 अगस्त से लेकर आए तथा कोरोना महामारी के कारण समय सुबह 10 का निर्धारित किया गया है। पारीक ने सभी किसानों से अपील की है कि वे मास्क का प्रयोग जरूर करें और डिस्टेंसिंग भी अपनाएं। किसान निलामी के बाद, अपनी उपज तुलावाई करवा कर अपना भुगतान लेकर तुरंत मंडी परिसर से अपने गांव लौट जाएं जिससे अनावश्यक भीड़ नहीं हो और कोरोना के प्रसार को रोका जा सके।