श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अगस्त 2024। मानसून ने पूरे प्रदेश में हालात पानी पानी कर दिए है। आज जयपुर में भारी बरसात हुई है और नदी, नाले उफान पर है। वहीं नदी, नालों व नहरों में डूबने की दर्दनाक घटनाएं भी सामने आ रही है और जलभराव से दूर रहने की चेतावनी भी जिम्मेदारों द्वारा दी जा रही है। सोमवार शाम श्रीडूंगरगढ़ अंचल में अच्छी बरसात हुई है। शहर में शाम करीब साढे पांच बजे तेज बरसात प्रारंभ हुई। मुख्य बाजार, अस्पताल रोड, एसबीआई बैंक व पोस्ट आफिस वाली गली, गांधी पार्क के आस पास, हाई स्कूल रोड पर भारी जल भराव हो गया। बिग्गा बास व मोमासर बास में नीचले स्थानों पर पानी भर गया। बाजार में अनेक दुकानों में भी पानी भर गया। बाजार में सड़कों पर नदी की तरह पानी की चादर चलने लगी व दुकानदारों का बाहर रखा सामान भी पानी में तैरता नजर आया। व्यापारियों व अनेक अनेक ग्राहकों के दुपहिया वाहनों में पानी भर गया और ऐसे में लोग काफी परेशान हुए। 50 से अधिक वाहन बाजार में फंस गए और काफी मश्क्कत के बाद निकाले जा सकें। हाई स्कूल रोड पर डिवाइडर टूट कर मिट्टी निकल गई जिससे एक टैक्सी पलट गई और टैक्सी में सवार सवारियां चोटिल भी हुई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पानी भर गया जिससे स्टाफ को घर जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं श्रीडूंगरगढ़ की दिखणादी रोही में अच्छी बरसात हुई है। क्षेत्र के गांव जालबसर, लोढेरा व मणकरासर, केऊ, कल्याणसर, बरजांगसर में भी अच्छी बरसात हुई है। बता देवें मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन इन दिनों सामान्य है और ऊपर से दक्षिण पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोन बना हुआ हे। इससे बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में आने वाले पांच दिनों में बारिश के अनुमान है।