September 7, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अगस्त 2024। मानसून ने पूरे प्रदेश में हालात पानी पानी कर दिए है। आज जयपुर में भारी बरसात हुई है और नदी, नाले उफान पर है। वहीं नदी, नालों व नहरों में डूबने की दर्दनाक घटनाएं भी सामने आ रही है और जलभराव से दूर रहने की चेतावनी भी जिम्मेदारों द्वारा दी जा रही है। सोमवार शाम श्रीडूंगरगढ़ अंचल में अच्छी बरसात हुई है। शहर में शाम करीब साढे पांच बजे तेज बरसात प्रारंभ हुई। मुख्य बाजार, अस्पताल रोड, एसबीआई बैंक व पोस्ट आफिस वाली गली, गांधी पार्क के आस पास, हाई स्कूल रोड पर भारी जल भराव हो गया। बिग्गा बास व मोमासर बास में नीचले स्थानों पर पानी भर गया। बाजार में अनेक दुकानों में भी पानी भर गया। बाजार में सड़कों पर नदी की तरह पानी की चादर चलने लगी व दुकानदारों का बाहर रखा सामान भी पानी में तैरता नजर आया। व्यापारियों व अनेक अनेक ग्राहकों के दुपहिया वाहनों में पानी भर गया और ऐसे में लोग काफी परेशान हुए। 50 से अधिक वाहन बाजार में फंस गए और काफी मश्क्कत के बाद निकाले जा सकें। हाई स्कूल रोड पर डिवाइडर टूट कर मिट्टी निकल गई जिससे एक टैक्सी पलट गई और टैक्सी में सवार सवारियां चोटिल भी हुई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पानी भर गया जिससे स्टाफ को घर जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं श्रीडूंगरगढ़ की दिखणादी रोही में अच्छी बरसात हुई है। क्षेत्र के गांव जालबसर, लोढेरा व मणकरासर, केऊ, कल्याणसर, बरजांगसर में भी अच्छी बरसात हुई है। बता देवें मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन इन दिनों सामान्य है और ऊपर से दक्षिण पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोन बना हुआ हे। इससे बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में आने वाले पांच दिनों में बारिश के अनुमान है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य बाजार में सड़के बनी नदियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांधी पार्क के पास गांव से आए लोग बरसात के दौरान तुरंत निकले वाहनों से परंतु तब तक बाजार में पानी भर गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डिवाइडर से निकली मिट्टी से पलटी टैक्सी, सवारियां चोटिल भी हुई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मणकरासर में जमकर बरसे बादल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एक टैक्सी नाले में फंस कर पलटी, कई नागरिकों ने मिलकर सीधा किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लोढेरा में हुई अच्छी बरसात, किसानों ने लिया आनंद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जालबसर में भी अच्छी बरसात हुई है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ की दिखणादी रोही में हुई अच्छी बरसात।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य बाजार की गलियों में भरा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 50 से अधिक वाहन फंसे बरसात के पानी में।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कई वाहनों में पानी घुसा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाजार में गर्म कचौरी व समोसे के लिए उमड़ी भीड़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सब्जी मंडी में भरा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खाली प्लॉट में भरा पानी, नजर आए पानी के तालाब से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गाबास में सड़के हुई पानी से लबालब।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भरा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बरजांगसर में अच्छी बरसात हुई।
error: Content is protected !!