April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 फरवरी 2023। हादसों की संख्या बढ़ने के साथ ही मृतकों के आंकड़ा बढ़ रहा है परंतु ये आंकड़ा सरकार के लिए है और अपने घर के उजाले खो देने वाले परिवारों का क्रदन गांवों में गूंजता है तो हर किसी का हृदय भावों से भरकर भगवान को कोसता नजर आता है। आज सोनियासर गोदारन में शहीद हेतराम गोदारा राउमावि में सेकंड श्रेणी के अध्यापक 30 वर्षीय सांवरमल पुत्र मानाराम नायक निवासी कल्याणसर नया ने आज अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। युवक मोटरसाइकिल पर अपने 25 वर्षीय भतीजे रामकरण पुत्र कानाराम नायक के साथ घर के लिए सब्जियां व बिजली का सामान लेकर आ रहा था। रामकरण भी दुर्घटना में घायल हो गया। सरपंच नंदलाल बिहानी ने बताया युवक खुशमिजाज व जिंदादिल था। सांवरमल स्कूल में विद्यार्थियों से जुड़ा हुआ था व अपनी सेवाएं दे रहा था। ग्रामीणों को जानकारी मिली तो स्कूली बच्चे, साथी अध्यापक सभी स्तब्ध रह गए और घटना पर दुःख प्रकट कर रहें है। कल्याणसर में युवक के घर माहौल गमगीन हो गया है।

शिक्षक पिता की आंखे झरने लगी, दो मासूम का इंतजार रहा अधूरा..
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाना के पास खड़ी गाड़ी से टकरा कर प्राण गवांने वाले सांवरमल के पिता मानाराम भी कल्याणसर नया के राजकीय विद्यालय में शिक्षक है।पिता को सूचना मिली तो उनकी आंखों से पुत्र नेह का जैसे झरना फुट पड़ा। परिजन उन्हें सांत्वना दी रहे है। मृतक का बड़ा पुत्र 7 वर्षीय व उससे छोटी पुत्री उसका इंतजार कर रहें थे। बच्चों का इंतजार अधूरा रह गया और शिक्षक पिता ने कहा कि उसके तो हेलमेट था…
दुर्घटना की प्राप्त जानकारी में सामने आया कि युवक के सिर पर हेलमेट था परंतु उसने हेलमेट का बेल्ट बंद नहीं किया। टक्कर लगते ही हेलमेट उछल कर सामने की गाड़ी पर गया और युवक के सिर पर चोट आई। अस्पताल लाने के बाद उसने दम तोड़ा और इस घड़ी को युवक के परिजन बुरी तरह कोस रहें है। बता देवें सड़क किनारे खराब खड़ी गाड़ी भी कल्याणसर नया गांव के ग्रामीण की ही थी। गांव के मनोज ने बताया कि पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!