श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 अप्रैल 2020। कोरोना के खिलाफ जागरूकता के साथ जंग कर रहे राज्यवासियों के लिए जयपुर से एक बड़ी खबर निकलने के बाद हडकम्प मच गया है। राज्य के सबसे बडे चिकित्सालय एसएमएस मेडिकल कालेज के मुख्य कैंटीन का संचालक कोरोना पाॅजिटिव निकला है एवं इसके बाद कैंटीन एवं स्टोर को सीज कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कालेज के कैंटीन से सभी डाक्टर एवं स्टूडेंट्स खाने पीने का सामान लेते थे एवं वहीं बैठकर नाश्ता भी करते थे। प्रिंसीपल से लेकर स्टाफ तक सभी इस कैंटीन से जुडे हुए थे एवं पूरे कालेज मेंं इसी कैंटीन से खाद्य सामग्री की सप्लाई होती थी। कैंटीन संचालक जयपुर के ही रामगंज इलाके का निवासी है एवं रामगंज इलाका राजस्थान में कोरोना के लिए सर्वाधिक अधिक फैलाव वाला स्थान बना हुआ है। कैंटीन संचालक के कोरोना पाजीटीव होने के बाद पूरे चिकित्सा जगत में चिंता का माहौल हो गया है एवं कैंटीन से पिछले कुछ दिनों से खाद्य सामग्री मंगलवाने वाले सभी चिकित्सक भी अर्लट हो गए है।
Leave a Reply