June 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मई 2024। दशहरा मैदान में लगे राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर में शाम को रौनक बढ़ गई है। शाम के बाद से ही अनेक टोलियां मेला घुमने पहुंच रही है। मेले में बच्चों व बड़ो के लिए क्षेत्र में पहली बार आए सर्कस का विशेष आर्कषण है। आयोजक सुनील शर्मा ने बताया कि मेले में झूलों पर शानदार रौनक रहती है और अनेक परिवार के परिवार मनोरंजन के इस आयोजन में भाग ले रहें है। सुनील शर्मा ने बताया कि सर्कस के भी दो शो किए जा रहें है। एक 8 बजे से 9 बजे तक और दूसरा 9 से 10 बजे तक, जिसमें बड़ी संख्या में लोग सर्कस का आनंद ले रहें है। मेले में बंबईया भेल, आइसक्रीम, स्पेशल पान सहित अनेक खाने पीने के व्यजंन मिल रहें है। गर्मी को देखते हुए विभिन्न प्रकार के ज्यूस भी मेले में उपलब्ध है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले में गर्ल्स कपड़ो की दुकान पर उमड़ रही भीड़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। झूले है विशेष आकर्षण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देर रात तक लोग उठा रहें है मेले का लुफ्त।
error: Content is protected !!