गांवों से श्रीडूंगरगढ़ आ रहे है तो पढें यह जानकारी, अब कस्बे में नहीं होगा बसों का प्रवेश।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 अगस्त 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की चौडी गलियों के बाद भी बाजार, घूमचक्कर रोड़, हाईस्कूल रोड़, गौरव पथ, घासमंडी रोड़ आदि क्षेत्रों में यातायात जाम की स्थिति हर दिन, दिन में कई बार बनती है। ऐसे में कस्बेवासियों द्वारा लगातार उठाई जा रही मांगों के बाद श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए प्रयास शुरू किए है। थानाधिकारी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली बसें सुबह आती है एवं शाम होने तक बाजार व मुख्य गलियों में ही खड़ी रहती है। इसके साथ ही ये बसें रवाना होते समय भी मुख्य गलियों में खडे रह कर सवारियों के इंतजार में यातायात व्यवस्था को बिगाड़ रही है। ऐसे में बुधवार सुबह से इन बसों के श्रीडूंगरगढ़ शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। अब सरदारशहर रोड़ एवं जयपुर रोड़ की और से आने वाली बसों को झंवर बस स्टैण्ड़ के पास, सुजानगढ़ रोड़ से आने वाली बसों को स्टेशन रोड़ पर एवं बीकानेर रोड़ एवं लूणकरणसर रोड़ की और से आने वाली बसों को श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के पास ही रूकना होगा एवं वहीं से वापस रवाना होना होगा। किसी भी ग्रामीण रूट की बस को शहर के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। वहीं नेशनल हाईवे से संचालीत होने वाली बसें सिमित समय के लिए घूमचक्कर रूक कर अपनी सवारियां ले सकेगी। पुलिस द्वारा इस व्यवस्था को लागू करने के लिए बुधवार सुबह से तैयारियां कर ली गई है।