June 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जुलाई 2022। विभिन्न क्षेत्रों में श्रीडूंगरगढ़ के युवा सफलता की नई कहानियां गढ़ रहें है और अन्य युवाओं के लिए प्ररेणास्त्रोत बनकर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की सीख भी दे रहें है। आज श्रीडूंगरगढ़ के अश्विनी महला ने क्षेत्र का मान दिल्ली तक बढ़ाया है। महला को शुक्रवार को जीएसटी विभाग में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए विज्ञान भवन दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सम्मानित किया गया है। बता देवें अश्विनी महला दिवंगत शिक्षक महेंद्र सिंह महला के पुत्र है तथा शिव धोरा के पास आडसर बास के निवासी है। महला वर्तमान में मुम्बई में सीजीएसटी सुप्रिडेंट के पदपर कार्यरत है। महला ने अपने पिता को याद करते हुए बताया कि कार्य के प्रति समर्पण व निष्ठा उन्होंने अपने पिता से ही सीखा है। महला ने टाइम्स को बताया कि 12 वीं तक उनकी शिक्षा श्रीडूंगरगढ़ में ही हुई तथा उसके बाद सीकर के एक निजी महाविद्यालय से उन्होंने बीटेक शिक्षा ग्रहण की। जयपुर में रहकर उन्होंने सरकारी नौकरी के लिए तैयारी की तथा 2015 दिसम्बर में सीजीएसटी में जॉइन किया। महला ने कहा कि युवा वर्ग कॉम्पीटिशन की कड़ी चुनौती को स्वीकार करें व एकाग्र होकर मेहनत करें। महला के परिजन व मित्रगण उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं दे रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अश्विनी महला ने बढ़ाया श्रीडूंगरगढ़ का मान, उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्राप्त किया सम्मान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!