April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 फरवरी 2023। दृश्य 1- 25 जनवरी 2023 को वार्ड 2 के पार्षद रामेश्वरलाल मेघवाल का निधन हुआ। परिवार बड़े खर्च के साथ भोज के आयोजन की तैयारी में जुटा था तभी यहां कुछ जागरूक युवा पहुंचे और परिवार से समझाईश की। यहां भोज के आयोजन को रद्द करवाया और परिवार ने खर्च की राशि बच्चों की शिक्षा के लिए देने का मन बनाया।

दृश्य 2- 18-8-2022 का दिन और वार्ड नम्बर 1 के पूर्व पार्षद पोकरराम मेघवाल की माता जमना देवी का निधन हुआ। यहां भी कुछ जागरूक युवा पहुंचे और अनेक प्रकार की दलीलें देकर मृत्यु भोज को तिरस्कृत साबित करते हुए यहां भी भोज को रद्द करवाया और परिवार ने खर्च की राशि समाजोपयोगी कार्यों में लगाई।

ढूंढ लेते है अंधेरो में भी रोशनी, जूगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते.. समाज की कुरीतियों के अंधेरे में इसे मिटाने की रोशनी ढूंढने का ये काम श्रीडूंगरगढ़ में पिछड़े वर्ग के युवाओं का एक “युवा संगठन” के द्वारा किया जा रहा है। बच्छराज पाठशाला के प्रधानाचार्य और पूर्व पार्षद नानूराम मेघवाल के निर्देशन में संदीप जयपाल की अगुवाई में राकेश कुमार, भादरमल, मांगीलाल, हनुमान, श्रवण के साथ अनेक युवा इस संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहें है। संदीप ने बताया कि संगठन के सभी युवा पिछड़े समाज से है व कार्यस्थल भी पिछड़े वर्गों के मोहल्ले है। संदीप ने कहा कि आज भी अनेक समाजों में गरीब परिवार मृत्युभोज के आयोजन में कर्जदार हो जाते है। ऐसे में हम उन्हें किसी की मृत्यु पर मौज उड़ाने के इस रिवाज से घृणा करने की समझाईश करते है। उन्होंने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में ही नहीं आस पास के गांवो में भी वे मृत्युभोज बंद करवाने पहुंच जाते है और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहें है। संगठन द्वारा समाज के जागरूक व समाज सेवी युवाओं को बुलाकर भी समझाईश करवाई जाती है। नानूराम ने कहा कि धीरे ही सही पर संगठन सकारात्मक बदलाव के लिए ईमानदार प्रयास कर रहें है।

स्कूल का नाम बदलवाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संगठन के युवाओं ने बताया कि उनके मोहल्ले में राउप्रावि हरिजन मोहल्ला नाम से स्कूल था। हरिजन मोहल्ला असंवैधानिक शब्द है और इसे युवा संगठन की पहल पर प्रधानाचार्य सोहन गोदारा के प्रयास से स्कूल का नाम राउप्रावि अंबेडकर कॉलोनी करवाया गया है।

मोहल्ले में अंबेडकर चौक का बोर्ड लगवाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को युवा संगठन के सदस्य अपना प्रेरक पुरूष मानते है। इन्होंने अंबेडकर कॉलोनी के मुख्य चौक का नामकरण भी अंबेडकर चौक किया व यहां बोर्ड भी लगाया।

वार्ड 1 में सुलभ सुविधाएं खुलवाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवा संगठन के युवाओं ने वार्ड 1 में पालिका द्वारा निर्मित सुलभ सुविधाओं को खुलवाने के लिए कई ज्ञापन पालिका को दिए। आखिर कार संगठन के युवा उपखंड अधिकारी डॉ दिव्या चौधरी से मिले व ज्ञापन देते हुए वार्ड में निर्मित सुलभ सुविधाओं के ताले खुलवाने की मांग की। अंतत: चौधरी के निर्देश पर पालिका द्वारा सुविधाओं से ताला हटाया गया व मोहल्ले की महिलाओं व नागरिकों को सुविधा मिल सकी।

नशा मुक्ति के लिए प्रयासरत, किया पौधारोपण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवा संगठन के युवाओं का मानना है कि शिक्षा के अभाव में पिछड़े समाजों के युवा नशे का मार्ग चुन लेते है और अपना स्वास्थ्य व पैसा फूंकते है। ऐसे युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बता कर उन्हें नशा छोड़ने के लिए संगठन द्वारा प्रेरित भी किया जा रहा है। अनेक स्थानों पर संगठन ने नशा मुक्ति के पोस्टर भी लगावांए है। संगठन ने अंबेडकर कॉलोनी में सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया है व पिछड़े समाजों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनने व संरक्षण करने की बात भी समझाते है।

संगठन के संदीप को आज मिली नई जिम्मेदारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवा संगठन के अगुवा संदीप पुत्र राजूराम को आज भीम आर्मी में तहसील संयोजक पद पर नियुक्ति मिली है। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिमोता ने उन्हें पद सौंपते हुए बधाई दी व संविधान के अनुसार पूरी निष्ठा से कार्य करने की बात कही। संदीप ने उनका आभार जताते हुए पिछड़े समाज के कल्याण के लिए कार्य करने की बात कही। बता देवें युवक संदीप ने इससे पूर्व भीम सेना के तहसील महासचिव पद पर भी सेवाएं दी है तथा एसएफआई के वे सक्रिय कार्यकर्ता है। अनेक छात्र आंदोलन में अपनी भूमिका निभाते रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवा संगठन की पहल पर बदला गया स्कूल का नाम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइमस। नशा मुक्ति की प्रेरणा देते हुए युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बता रहें है संगठन के जागरूक युवा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मृत्युभोज नहीं करने की समझाईश करने पहुंचते है अनेक स्थानों पर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अनेक सार्वजनिक स्थानों पर युवा संगठन द्वारा लगाए गए है पौधेरोपण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!