श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 अगस्त 2020। कोरोना काल में रक्तदान शिविरों के आयोजित नहीं होने के कारण बीकानेर पीबीएम चिकित्सालय में रक्त की कमी आ गयी है लेकिन श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के युवाओं ने इस कमी को दूर करने की ठानी है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद द्वारा प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस एवं गणंतत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्र के नाम युवाओं को अपने दायित्व निभाने का अवसर देने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में इस बार 15 अगस्त को शिविर दिवंगत रामेश्वरलाल-पानादेवी जोशी की स्मृति में जोशी परिवार के आर्थिक सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। शिविर प्रभारी रमेश प्रजापत ने बताया कि शिविर में पीबीएम चिकित्सालय की टीम सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्त संग्रहण करेगी। युवा कार्यकर्ता प्रदीप कुमार जोशी ने बताया कि विभिन्न सामाजिक संगठनों के युवाओं से भी सम्पर्क किया जा रहा है तथा सभी कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए है। कस्बे में प्रमुख स्थलों पर पोस्टर बैनर, सोशल मीडिया आदि पर रक्तदान अधिक से अधिक संख्या में करने एवं करवाने की अपील की जा रही है।