श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 अगस्त 2020। “चाईना भारत छोड़ो” की कस्बे में अलख जगाई स्वेदशी जागरण मंच के युवाओं ने। बाजार में चाईना माल के विरोध में प्रदर्शन किया और व्यापारियों से चाईनीज सामान का बहिष्कार करने का आव्हान किया। युवाओं ने देश में निर्मित सामान का ही विक्रय करने की अपील भी व्यापारियों से की। और इस आंदोलन का प्रारम्भ मंच के कार्यकर्ताओं ने रविवार को किया। रविवार को 9 अगस्त 1942 को गांधीजी ने भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ किया था उसी ऐतिहासिक अगस्त क्रांति की याद में स्वेदशी मंच ने कस्बे में एक नई क्रांति की अलख जगाई है। मंच की श्रीडूंगरगढ़ इकाई ने भी कस्बे के मुख्य बाजार में चाईना के माल के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान मंच के वासुदेव सारस्वत, अमित पारीक, दीपक सारस्वत, पंडित जगदीश आसोपा, महेन्द्र राजपूत, भवानी तावणियां, मनीष भार्गव, उमाशंकर लालवानी, प्रदीप जोशी, तुलसीराम वाल्मिकी, कैलाश, मांगीलाल सारस्वत, शिव वाल्मिकी आदि कार्यकर्ताओं ने आंदोलन में भाग लिया।