October 5, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 30 जुलाई 2020। यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने आज जिलाकलेक्टर से मुलाकात कर क्षेत्र के किसानों के हालातों पर चर्चा की। बाना ने धरातलीय रिपोर्ट की जानकारी देते हुए किसानों का हक मांगा। बाना ने जिलाकलेक्टर से क्षेत्र में टिड्डी नियत्रंण व फाके से निजात दिलाने के लिए प्रभावी रणनीति बना कर किसानों को राहत देने की मांग की है। बाना ने कहा कि श्रीडूंगरगढ उपखंड क्षेत्र में टिडिडयों का जबरदस्त प्रकोप हुआ है जिससे पहले से ही कोरोना संकटकाल के कारण आर्थिक मंदी से जुझ रहे किसान निराश हो रहे है। ऐसे में किसानों को अब राज से ही उम्मीद है। बाना ने कहा जिलाकलेक्टर नुकसान का सर्वे करवा कर किसानों को मुआवजे सम्बंधित रिपोर्ट सरकार को शीघ्र भिजवाएं। बाना ने कहा कि टिडडी नियंत्रण हेतु कृषि विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है परंतु समन्वय में कमी के कारण प्रयासों का अपेक्षाकृत परिणाम नहीं मिल पा रहा है। बाना ने सुझाव दिया कि प्रत्येक गांव में कम से कम 10 स्प्रेयर ट्रेक्टरों की सूची पहले से तैयार करने व उनको सरपंच/पटवारी के माध्यम से अनुबंधित कर प्रशिक्षित किया जाए। किसी भी गांव में टिडडी आने की सूचना के साथ ही कृषि विभाग के दल पहुंचने से पहले ही ट्रेक्टर तैयार रहे। ऐसा होने पर ही एक रात में गांव की पूरी रोही में टिडडी नियंत्रण कार्य किया जाना संभव हो सकेगा। फाके से निपटने के लिए योजना बना कर प्रभावी कार्यवाही करने, टिडिडयों के नियत्रंण के लिए विभाग को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाने, किटनाशक छिड़काव में हेलीकॉप्टर, ड्रोन की सहायता देने की मांग संबंधी ज्ञापन जिलाकलेक्टर को सौंपा। जिलाकलेक्टर नमित मेहता ने बाना को इस पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिला कलेक्टर को टिडडी आपदा की वस्तु स्थिति की जानकारी देकर किसानों को उचित मुआवजे की मांग करते यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिराम बाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!