झोली में इकट्ठा करके लाए नौजवान को, माता पिता हुए बेसुध।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 सितंबर 2023। बेनीसर का 18 वर्षीय युवक गौरीशंकर पुत्र किशनलाल नायक की दर्दनाक मौत आज ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। पिता के रिश्ते में लगने वाले एक भाई ने टाइम्स में उसकी फोटो देखकर पहचान की है। उन्होंने टाइम्स को बताया कि ग्रेज्युएशन के द्वितीय वर्ष का छात्र गौरीशंकर सामान्य युवा था जो अपनी पढ़ाई व घर के कामकाज में ही व्यस्त रहता था। उसके घर के पड़ौस में ही रहने वाले एक जने ने बताया कि गौरीशंकर मधुर व्यवहार का युवक था। ये दु:खद सूचना मिलने पर 6 बहन भाइयों में सबसे बड़ा भाई गौरीशंकर की माता बेसुध हो गई है। पिता भी जवान बेटे की अर्थी को कंधा देने के विचार से टूट गए है। एएसआई पूर्णमल की टीम ने पटरियों पर बिखरे शव को एकत्र कर झोली में डाला व आपणो गांव सेवा समिति की एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया है। कुछ परिजन पिता को अस्पताल लेकर पहुंच रहें है वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है। मात्र 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत से परिजन ही नहीं हर किसी का ह्रदय दु:खी हो गया है। परिजन अस्पताल पहुंच कर रिपोर्ट देने पर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।