श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मई 2021। कोरोना काल में जहां हर ओर जीवन बचाने की दौड़ चल रही है ऐसे में क्षेत्र का एक युवक अपनी जिंदगी की दौड़ हार गया। तहसील के गांव बिग्गाबास रामसरा में 45 वर्षीय मोहनलाल मेघवाल ने खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। मृतक ने अपने खेत की ढाणी में पेड़ पर खुद को फांसी गया ली। सूचना मिलने पर हेडकांस्टेबल सेवाराम मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतार कर श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल लेकर आये है। युवक ने यह कदम क्यो उठाया इस बारे में पुलिस जांच कर रही है।