एटीएम मशीन में अटके मिले रुपए, मालिक को ढूंढ कर लौटा कर युवक ने ईमानदारी की मिसाल दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जून 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में ईमानदारी की मिसाल लगातार सामने आ रही है। चार दिन पूर्व जहां गहनों, उपहार से भरे बैग को मालिक तक पहुंचाया गया वहीं मंगलवार को एक युवक ने एटीएम में मिले लावारिस 10 हजार रुपए को उसके मालिक तक पहुंचा कर ईमानदारी का मिसाल पेश की है।

तहसील के गांव कल्याणसर नया निवासी युवक जितेन्द्र गोदारा ने पंचायत समिति परिसर की दुकानों में ईमित्र कर रखा है एवं सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे घूमचक्कर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में पैसे निकालने पहुंचा तो देखा कि वहां पर पहले से ही 10 हजार रुपए मशीन में निकले पड़े है। इस पर जितेन्द्र ने ईमानदारी दिखाते हुए तुरंत ही एटीएम के गार्ड, बैंक मैनेजर, पुलिस एवं सोशल मीडिया पर सूचना प्रसारित की। वहीं दूसरी और बिनादेसर गांव का निवासी प्रभूराम शर्मा अपने खाते से पैसे कट जाने एवं मशीन से नहीं मिलने की शिकायत लेकर बैंक के चक्कर लगा रहा था। ऐसे में मंगलवार को प्रभूराम ने अपना बैंक स्टेटमेंट दिखा कर जितेन्द्र के सामने उन रुपयों पर दावा किया। इस पर जितेन्द्र कुमार ने प्रभूराम को दस हजार रुपए लौटा दिए। प्रभूराम ने जितेन्द्र कुमार का आभार जताते हुए ईमानदारी को जिंदा रखने के लिए इस योगदान को सराहा और उनके संस्कारों को नमन किया है। प्रभूराम ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को बताया कि उसने अपने भानजे कानाराम को एटीएम से पैसे निकलवाने भेजा था लेकिन नया होने के कारण उसे पैसे निकालने नहीं आए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ईमानदारी की मिसाल पेश की युवक जितेंद्र गोदारा ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवक जितेंद्र गोदारा ने 10 हजार रुपए मालिक को लौटाए।