May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 सितम्बर 2023। किसान नेता तोलाराम जाखड़ की अगुवाई में और भारतीय किसान संघ के बैनर तले क्षेत्र के किसानों को जागरूक करने, संगठीत करने के लक्ष्य से आयोजित की जा रही किसान ग्राम चौपाल यात्रा का सोमवार को आठवां दिन रहा। सोमवार को यात्रा विधानसभा क्षेत्र के गांव बिदासरिया, मसूरी, साधासर, उतमामदेसर, लालमदेसर बड़ा, लालमदेसर छोटा, बाधनू आदि गांवों में पहुंची एवं सभी जगहों पर ग्राम सभाएं आयोजित कर किसानों को संबोधित किया। यात्रा का ग्रामीण उत्साह से स्वागत कर रहे है जिन्हें संबोधित करते हुए जाखड़ ने गांवो के अंदर मूलभूत सुविधाएं भी विकसीत नहीं होने को दुर्भाग्य बताया एवं ऐसे में भी वर्तमान सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के थोथे विकास कार्य गिनवाना शर्मनाक है। जाखड़ ने भारतीय किसान संघ द्वारा किसानों के हकों के लिए जागरूक कर दमनकारी सरकार के सामने एकजुटता से खड़े होने की बात कही एवं हर किसान गरीब और जरूरतमंद लोगों की आवाज ऊपर तक सुनाने का आह्वान किया। यात्रा के दौरान किशनलाल, मुन्नीराम, भैराराम, अजीत सिंह, रवि, प्रमोद सिंह, राजू राम, रामप्रताप, प्रहलाद, नानूराम, सुरेश, गिरधारी आदि किसान नेता साथ रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। यात्रा के दौरान ग्राम सभाओं के माध्यम से किसानों को एकजुट होने का संदेश देते तोलाराम जाखड़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देर रात तक गांवों में हो रहा है यात्रा का इंतजार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांवों में हो रहा है जाखड़ का स्वागत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!