July 14, 2025
WhatsApp Image 2025-04-09 at 20.22.17

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 अप्रैल 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मोमासर बास निवासी संतोष कुमार पुत्र थानमल मालू की किडनी की लंबी बिमारी के बाद बुधवार को मृत्यु हो गई। लेकिन उन्होने अपनी मृत्यु से पुर्व ही परिवार की प्रेरणा से नेत्रदान करने का महासंकल्प लिया था। इस संकल्प के अनुसार ही उनकी मृत्यु पर परिजनों ने तेरापंथ युवक परिषद सरदारशहर के तत्वाधान में प्राण नाथ हॉस्पिटल, गांधी विद्या मंदिर में संचालित आई बैंक सोसायटी को सूचित किया। सूचना पर टीम डॉ रविन्द्र की अगुवाई में सरदारशहर से श्रीडूंगरगढ़ पहुंची एवं नेत्र संग्रहण किए। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी हेमा मालू, पुत्री मुस्कान मालू, भाई-भाभी लूणकरणसर-विनिता मालू का टीम ने आभार जताया व नेत्रदान को महादान बताते हुए किसी अंजान व्यक्ति के अंधकार भरे जीवन में उजाला ला सकने की बात कही। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम मालू, एईएन मुकेश मालू, कांग्रेस नेता मनोज पारख आदि भी उपस्थित रहे एवं सभी ने एकस्वर में दिवंगत संतोष मालू के इस दान का महान बताते हुए उनके परिजनों का आभार जताया। नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने संतोष कुमार मालू के नेत्रदान को महादान बताते हुए इससे तेरापंथ समाज का सम्मान बढ़ने की बात कही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नेत्रदान कर अमर हुए संतोष मालू, चिकित्सकीय टीम ने जताया परिजनों का आभार।