मिट्टी की मूर्तियां बनाने वाले हाथ देश निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऐं- एडवोकेट अशोक बोबरवाल
श्रीडूंगरगढ टाइम्स 20 फरवरी 2020। प्रजापति हीरोज के प्रदेश संयोजक अशोक बोबरवाल ने कहा कि कुम्हार समाज मिट्टी को आकार देकर ऐसी मूर्तियां बनाता है जिन्हें देख कर लगता है कि ये बोल पड़ेगी, ऐसे समाज को अब आगे बढ कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभानी है। गांव मोमासर में बुधवार को हुए प्रजापति सम्मेलन में समाज की कुरूतियों को दूर कर देश निर्माण का संकल्प बोबरवाल ने युवाओं का दिलवाया। उन्होनें कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह अपने निजी जीवन से बाहर निकल कर समाज के लिए थोड़ा समय दे और समाज के विकास और उत्थान में देना चाहिए। समाज ने अशोक बोबरवाल का व सत्यनारायण बासनिवाल, युवा कुम्हार महासभा के अध्यक्ष तिलोकचंद गेदर, महामंत्री अर्जुन बोबरवाल, आशु राम कुमावत का साफा पहना कर व शॉल ओढा कर सम्मान किया गया। सभा को संबोधित करते हुए युवा कुम्हार महासभा के जिला अध्यक्ष त्रिलोक चंद गेदर ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अवसर आ गया है। युवा आगे आकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने की प्रथम जिम्मेदारी अपने कंधो पर उठायें। सत्य नारायण बासनिवाल ने कहा कि समाज में शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति लाने की महत्ति आवश्यकता है। सभा को अर्जुन कुमावत, आशुराम बोबरवाल, सोहन लाल निमिवल, रूपा राम निमिवाल, चेतन करड़वाल, बजरंग सिरस्वा, बनवारी कुमावत , बनवारी करडवाल आदि ने भी सम्बोधित किया। दर्शन कुमावत व राशि कुमावत ने ओजस्वी भाषण “देश हमें देता है सब कुछ ,हम भी कुछ देना सीखे” विषय पर दिया।
पींक मोमासर करने का प्रण
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। आगामी 23 फरवरी को पींक मोमासर करने के अभियान में पूरा प्रजापत समाज अपनी सेवाऐं देगा। प्रदेश संयोजक अशोक बोबरवाल ने पूरे समाज के लोगों, महिलाओं व युवाओं से पिंक मोमासर करने की कारसेवा देने का आव्हान किया। पिंक मोमासर अभियान में आर्थिक सहयोग सुरेन्द्र कुमार का रहेगा।