



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 फरवरी 2023। कालू-बीदासर स्टेट हाईवे स्थित श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की मांग को बजट में शामिल करने को लेकर संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री सहित विभिन्न मंत्रियों व अफसरों से मिला है। विधायक महिया ने सीएम अशोक गहलोत के समक्ष ओवरब्रिज के अभाव में रेलवे फाटक के घंटों बंद रहने से आमजन को होने वाली परेशानी से अवगत करवाया। जिस पर मुख्यमंत्री ने ओवरब्रिज की मांग पर सकारात्मक कार्यवाई करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल सहित विधायक ने सीएम के बाद शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी से भी ओवरब्रिज की मांग के लिए सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की। मंडल ने सचिवालय सहित अनेक विभागीय कार्यालयों में अफसरशाही से मुलाकात की। मंडल सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि ओवरब्रिज निर्माण को लेकर सभी ने सकारात्मक रूख अपनाने की बात कही। इस दौरान कन्हैयालाल सिहाग, मास्टर सोहन गोदारा, तोलाराम जाखड़, लकेश चौधरी, राजेङू सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश गरूवा, प्रभूराम बाना, जगदीश गोदारा, मुखराम नायक, राजाराम गोदारा आदि उपस्थित रहे।