श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2020। देर रात सरदारशहर रोड पर बाहेती पेट्रोल पंप के पास अज्ञात ट्रक ने तीन गोवंश को टक्कर मार दी जिसमें दो गोवंश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया व एक गंभीर रूप से घायल हो गई। रामकिशन राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि आपणो गांव सेवासमिति के सेवादार सोनू मारू, कैलाश सारस्वत, दामोदर वाहन सहित मौके पर पहुंचे व गायों को जेतासर गौशाला में पहुंचाया।
