श्रीडूंगरगढ़ के इस क्षेत्र में सप्लाई का गंदा पानी नलों में, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पेयजल समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना काल मे गत एक सप्ताह से कस्बे में एसबीआई के पास घरों में नागरिक गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे है। नागरिकों ने बताया कि पुरानी दाल मिल के पास पाइप लाइन में लीकेज के कारण गन्दा पानी आ रहा है। यहां करीब 25 से अधिक परिवार इस समस्या से परेशान है। यहां रहने वाले माणक डागा के घर से सद्दाम मनिहार, आमीन मनिहार, यासीन मनिहार सहित अनेक घरों में सप्लाई का पानी गंदा आ रहा है। इन नागरिकों ने बताया कि विभाग को कई बार सूचना देने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है। गुरुवार को ये नागरिक विभाग के दरवाजे भी पहुंचे परन्तु समस्या का समाधान नहीं हुआ।