June 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मई 2024। क्षेत्र के गांव लिखमादेसर में सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम सिद्ध की अगुवाई में सरपंच की ओर से प्रतिभावान छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण का टूर करवाया गया। राउमावि के प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत वर्मा ने बताया कि 16 मई को रवाना हुए टून में विद्यार्थी बृज क्षेत्र में रमेणरेती, गोकुल में ब्रह्मघाट, बरसाना में राधा रानी का मंदिर, वृंदावन में प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर सहित कई प्रसिद्ध मंदिर देखे, मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि के दर्शन किए। वहीं बच्चों ने आगरा का ताजमहल, अकबर द्वारा बसाई गई राजधानी फतेहपुर सीकरी में सलीम चिश्ती की दरगाह, बुलंद दरवाजा, जोधा बाई का महल, दीवान ए आम, दीवान ए खास देखे। आगे मेंहदीपुर बालाजी (दौसा) के दर्शन करने के बाद दल जयपुर पहुंचा और वहां आमेर का किला, अल्बर्ट हॉल, बिड़ला मन्दिर, अमर जवान ज्योति, अक्षरधाम मन्दिर देखते हुए खाटूश्याम व सालासर मन्दिर के दर्शन करते हुए 21 मई की रात को लौटकर हंसोजी धाम पहुंच गए। यहां अभिभावकों ने दल का स्वागत किया और सरपंच प्रतिनिधि सहित स्टाफ का आभार जताया। इस दौरान रामरतन हुड्डा, संदीप कुमार, धनेश कुमार, अशोक पारीक, भगवती, सुरभि, राजमति, नंदकिशोर सहित स्वयंसेवक के रूप में ओमनाथ, राजूनाथ, रामप्रताप सहू यात्रा में साथ रहें।

error: Content is protected !!