May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अक्टूबर 2021। भाजपा से निष्कासीत पूर्व विधायक किशनाराम नाई और सामाजिक कार्यकर्ता जुगलकिशोर तावणियां के सर्मथकों द्वारा केआर फार्म हाऊस के सामने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का अभिनंदन किया गया। वहां पहुंचने पर पूनियां ने गाड़ी से उतर कर अभिनंदन स्वीकार किया एवं पार्टी की एकता को मजबुत करने की बात कही। यहां पर नाई के सर्मथकों ने जम कर पूनियां एवं नाई के जिंदाबाद के नारे लगाए और नाई को पार्टी में वापस लेने की मांग की। इस दौरान भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत गाड़ी में ही मौजूद रहे। यहां पर अभिनंदन करने वालों में बंशीलाल तावणियां, सोहनलाल ओझा, सीताराम सोनी, गज्जु माली, मनोज दर्जी, बनवारी शर्मा, रूपनाथ सिद्ध, गौरीशंकर खटीक मोमासर, बजरंगलसिंह लखासर, अमरचंद लखारा आडसर, हुलासमल मीणा, मदनलाल प्रजापत, ओमप्रकाश सेन, हरिप्रसाद वाल्मिकी, पप्पुसिंह नौसरिया, आशिष जाडीवाल, इब्राहिम, बाबुलाल हरिजन, पूर्व सरपंच भरत नाई आडसर सहित कई जनें शामिल रहे। विदित रहे कि वर्तमान भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत को विधानसभा चुनावों में टिकट मिलने के बाद नाई ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था एवं तभी से पार्टी द्वारा निष्कासीत है। यहां पर पूनियां के गाड़ी से उतर कर अभिनंदन स्वीकार करने एवं कार्यकर्ताओं को पार्टी एकजुटता की बात कहने से कई अंदाज लगाए जा रहे है एवं नाई सर्मथकों द्वारा तो इसे नाई की पार्टी में वापसी का संकेत बताया जा रहा है। जो भी हो यहां पर अभिनंदन करने एवं अभिनंदन स्वीकारने ने क्षेत्र में कई राजनैतिक चर्चाएं शुरू कर दी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। केआर फार्म हाऊस के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र रहे नाई व तावणियां सर्मथक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। केआर फार्म हाऊस के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र रहे नाई व तावणियां सर्मथक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नाई व तावणियां की पार्टी में वापसी की मांग पर पार्टी एकजुटता की बात कहते प्रदेशाध्यक्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!