श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 अक्टूबर 2020। गांव बिग्गा में ताश पत्ती पर जुआ खेलने वाले 6 जनों को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने त्योहारों की सीजन देखते हुए गांवों में ताश पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्यवाही करना शुरू किया है। प्रशिक्षु आरपीएस जनरैलसिंह ने की अगुवाई में गश्त पर निकले पुलिस दल ने गांव बिग्गा में गांव की गुवाड़ में बस स्टैंड पर ताश पत्ती पर जुआ खेलते हुए छह जनों को गिरफ्तार किया है। जनरैलसिंह ने बताया कि कार्यवाही में बिग्गा निवासी रखाराम मेघवाल, मनोज कुमार ब्रहामण, शंकरलाल बावरी, ओमप्रकाश सांसी, लक्ष्मीनारायण जाट, बेगाराम बावरी को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों से ताश पत्ती के साथ 2570 रुपए जब्त किए गए है।