May 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 दिसम्बर 2021। दशहरा मैदान में आयोजित राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर में आज कस्बे में विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले समाजसेवियों ने गणेश पूजन किया। अनेक समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ कर सेवाएं देने वाले एडवोकेट रणवीरसिंह खींची, विहिप अध्यक्ष भंवरलाल दुगड़, जिला गौसेवा संघ के सत्यनारायण स्वामी, बजरंग दल अध्यक्ष नवरत्नसिंह राजपुरोहित, गोपीराम गिरदावर, मांगीलाल बोथरा, अशोक झाबक ने पूजन किया। एडवोकेट रणवीरसिंह खींची ने मेले से अनेक छोटे बड़े लोगों का रोजगार जुड़े होने की बात कहते हुए इसे शुद्ध मनोरंजन का उत्तम उपक्रम बताया। भंवरलाल दुगड़ ने कहा कि सामाजिक मनोरंजन के क्षेत्र में मेलों का आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। सभी अतिथियों ने मेले को सामाजिक आयोजन बताते हुए सराहना की। मेला मैनेजर मनमोहन शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मीडिया पार्टनर श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने सभी का आभार जताया।

मेले में झूलों पर बच्चे और दुकानों पर महिलाओं की रौनक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर में झूलों पर बच्चे व युवाओं की धूम मची है तथा महिलाएं दुकानों पर सामान देखने व लेने में व्यस्त है। मेला घूमने के बाद पाव भाजी व छोला भटूरे खा कर नागरिक यहां पिकनिक ही मना रहें है। मनमोहन शर्मा ने बताया कि मेला सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है और सर्दी होने के कारण दोपहर से ही मेले में चहल पहल प्रारंभ हो जाती है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले समाज सेवियों ने किया आज गणेश पूजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी अतिथियों ने मेला आयोजक को शुभकामनाएं दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले में शाम को होती है खूब रौनक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले में घूमते नागरिक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जैतासर से मेला घूमने आए युवा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!