श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जुलाई 2020। बीकानेर में एक बार फिर कोरोना के बड़ी संख्या में पॉजीटिव आए हैं। अभी-अभी आई रिपोर्ट में नये 20 पॉजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। इससे पहले बीकानेर में पहले छह और फिर एक पॉजीटिव जयपुर से रिपोर्ट हुआ, जो मूल रूप से बीकानेर का है। इसके साथ ही बीकानेर के कुल पॉजीटिव का संख्या 1434 हो गई है।