


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 फरवरी 2023। आमजन पर मंहगी चिकित्सा का बोझ कम करने के लिए सरकार ने चिरंजीवी योजना लागू की है। 25 लाख तक का ईलाज व दुर्घटना होने पर 10 लाख रूपए की राशि सहायता देने वाली इस योजना का लाभ हर नागरिक को लेना चाहिए। ये बात आज गांव मोमासर में तहसीलदार राजवीर कड़वासरा ने कही। राजवीर ने गांव के बाजार में व्यापारियों से चर्चा करते हुए उन्हें भी ग्राहकों को चिरंजीवी योजना के बारे में जानकारी देने की अपील की। राजवीर ने गांव में अनेक स्थानों पर घुम घुम कर ग्रामीणों को चिंरजीवी योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। 15 ग्रामीण परिवारों ने मौके पर ही योजना में पंजीकरण करवाया। इस दौरान उपसरपंच जुगराज संचेती, विद्याधर शर्मा, बजरंग सोनी, ईमित्र संचालक पवन सैनी, मुकेश नाई भी उनके साथ रहें।
100 परिवारों की जिम्मेदारी उठाई सुरवी ट्रस्ट ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर के सुरवी चैरिटेबल ट्रस्ट ने 100 परिवारों की चिरंजीवी योजना में पंजीकरण करवाने की जिम्मेदारी ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रस्ट द्वारा ऐसे परिवार जो 850 रूपए का प्रीमियम भरने में असमर्थ हो का प्रीमियम भरेगा। जिससे उन परिवारों को योजना का लाभ मिल सकें। बता देवें इस योजना में पूर्व में 10 लाख का ईलाज सरकार द्वारा करवाया जा रहा था जिसे इसी बजट में बढ़ाकर 25 लाख रूपए कर दिया गया है व दुर्घटना बीमा भी 5 लाख से बढाकर 10 लाख रूपए कर दिया गया है। सरकार ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को इस योजना के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी है जिससे आमजन को योजना का लाभ मिल सकें।

